फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा : शशि रंजन
भिवानी, 10 अप्रैल (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के नेता शशि परमार ने जुई अनाज मंडी का दौरा कर किसानों द्वारा मंडी में लाई जा रही सरसों व गेहूं की फसलों का निरीक्षण किया।
उन्होंने अनाज मंडी सेक्रेटरी ईश्वर सिंह व प्रचेजर रामनारायण से बात करके किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उनके प्रति सभ्य व्यवहार करते हुए उनकी सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। पूर्व विधायक शशि परमार ने तोशाम हलके के एक दर्जन गांवों का दौरा कर उनकी समस्याएं सुनी और उनका समाधान किया। उन्होंने हलके के गांव बापोड़ा, जुई खुर्द, ढाब ढाणी, खानक, दरियापुर, जैनावास, देवावास ईशरवाल, तोशाम का दौरा किया। इस मौके पर राजेंद्र गांधी, सत्यनारायण फौजी, नवनीत रापड़िया, सुरेंद्र मेचू, संजय चेयरमैन मार्केट कमेटी, अजय रांगी, सुरेंद्र सिंगला, सत्यनारायण गिल मंडी प्रधान, मनीष काकड़ोली, मनोज सुंगरपुर, रामपाल, रामअवतार, संजय बीडीसी मौजूद रहे।