मंडियों में फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा : जगमोहन आनंद
करनाल, 9 अप्रैल (हप्र)
गेहूं खरीद को लेकर सरकार की पूरी तैयारियां हैं, किसान भाइयों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसान भाइयों को फसल खरीद को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सख्त हिदायतें जारी की जा चुकी हैं।
इसके बाद भी अगर किसी भी किसान-आढ़ती को कोई परेशानी आती है तो वह आधी रात को उन्हें टेलीफोन कर सकता है। ये बातें करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने नयी अनाज मंडी करनाल में फसल खरीद का जायजा लेते हुई किसानों-आढ़तियों से कही।
विधायक जगमोहन आंनद ने गेट पास सिस्टम, फसल खरीद का जायजा लिया और किसान व आढ़तियों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि फसल खरीद में अन्नदाता को किसी तरह की कोई परेशानी न आने दी जाए। अधिकारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है, जिसका सीधा फायदा किसानों तक पहुंच रहा है। करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि मंडी में फसल खरीद का सीजन है। गेहूं और सरसों की फसल बड़ी मात्रा में मंडी में आ रही है। ऐसे में फसल खरीद का कार्य सुचारु रूप से चलना चाहिए। अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस मौके पर मंडी सचिव आशा भी मौजूद रही।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा
करनाल अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा मंडी में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया, समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल विधायक जगमोहन आंनद ने विशेष तौर पर शिरकत की। उनके साथ मेयर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजगुप्ता भी मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र त्यागी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विधायक जगमोहन आनंद ने आढ़तियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। किसी भी आढ़ती को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक ने आढ़तियों की मांगों को पूरा किया : एसोसिएशन प्रधान
एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र त्यागी ने कहा कि आढ़तियों की कई मांगें थीं, जिन्हें विधायक के समक्ष रखा गया है। विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन विजेंद्र गुप्ता, उपप्रधान राजेश कुंडू, संरक्षक सतबीर मित्तल, गजे सिंह कुंडू, राज कुमार सिंगला, जनरल सेक्रेटरी सुशील मित्तल, प्रवीन गर्ग, देवीदयाल सहित अन्य मौजूद रहे।