For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘मेहनत के बल पर हर मुकाम किया जा सकता है हासिल’

08:52 AM Jul 15, 2024 IST
‘मेहनत के बल पर हर मुकाम किया जा सकता है हासिल’
घरौंडा में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अतुल को सम्मानित करते विधायक हरविंद्र कल्याण। -हप्र
Advertisement

करनाल/घरौंडा, 14 जुलाई (हप्र/निस)
पंचकूला में आयोजित 63वीं नेशनल इंटरस्टेट सीनियर एथलीटस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव अमृतपुरकलां के अतुल विधायक हरविंद्र कल्याण से मिले। विधायक हरविंद्र कल्याण ने अतुल को उनकी शुभकामनायें दी। विधायक ने पटका पहनाकर उन्हें सम्मनित किया। उन्होंने कहा कि इंसान की मेहनत के आगे कोई लक्ष्य बड़ा नहीं है, मेहनत के आगे हर लक्ष्य छोटा पड़ जाता है। ये अतुल की मेहनत और माता-पिता की परवरिश का नतीजा है, इसलिए हम सभी को अपने बच्चों की पढ़ाई व अन्य गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। मेहनत के बल पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
बता दें कि 27 जून से 30 जून तक पंचकूला मे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अतुल ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। अमित ने बताया कि मेरा सपना ओलम्पिक खेलने का है। इस दौरान रामनिवास जोगी, नरेश जोग पवन अतुल पुत्र बलवान जोगी, पवन, डॉ सतबीर, सोनू सरपंच, विनोद सरपंच, रामप्रशाद आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×