For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अमेरिका जाने वाला हर चौथा व्यक्ति भारतीय, ज्यादात पूरब के

07:13 AM Jun 15, 2024 IST
अमेरिका जाने वाला हर चौथा व्यक्ति भारतीय  ज्यादात पूरब के
Advertisement

कोलकाता, 14 जून (एजेंसी)
अमेरिकी वाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने कहा कि 2024 में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाने वाले ज्यादातर भारतीय विद्यार्थी पूर्वी राज्यों से हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका में पढ़ने वाले हर चार में से एक विदेशी छात्र भारत से है।
पावेक ने आठवें वार्षिक छात्र वीजा दिवस पर कहा कि इस साल अमेरिका जाने वाले ज्यादातर भारतीय विद्यार्थी पूर्वोत्तर सहित पूर्वी भारत के राज्यों से हैं। पावेक ने कहा कि अमेरिका के लिए विद्यार्थी प्राथमिकता हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा, ‘मैं ‘आइवी लीग’ के किसी कॉलेज में पढ़ने के लिए अपने परिवार की संपत्ति गिरवी रखने के विद्यार्थियों के तरीके से बिल्कुल असहमत हूं।’ उन्होंने कहा कि कॉलेज के बजाय डिग्री पर जोर दिया जाना चाहिए। पावेक ने हाल ही में वीजा संबंधी मुद्दों के कारण कई भारतीय छात्रों को अमेरिका से वापस भेजे जाने की खबरों पर कहा कि उनका देश कभी भी किसी ऐसे विद्यार्थी को वापस नहीं भेजना चाहता, जो वाकई में पढ़ना चाहता है।
पावेक ने कहा कि भारतीयों को अंग्रेजी भाषा कौशल प्रदान करने के तहत अमेरिकी वाणिज्य दूतावास समाज के हाशिए पर मौजूद वर्ग की महिला उद्यमियों को विशेष संवाद कौशल सिखा रहा है। वाणिज्यदूत ने कहा कि अमेरिका में भारतीय छात्र इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान और भौतिकी आदि के अलावा कंप्यूटर विज्ञान, मशीन लर्निंग और एआई (आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस) का अध्ययन करने में रुचि रखते हैं। गौर हो कि अमेरिकी वीजा नीति के संबंध में भारतीय पेशेवरों को विशेष रुचि रहती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×