हर पात्र व्यक्ति को मिले सरकार की योजना का लाभ : हरविंद्र कल्याण
करनाल/घरौंडा, 14 दिसंबर (हप्र/निस)
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण शनिवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव बरसत में पहुंचे और यहां पर करीब 5 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क जंक्शन के निर्माण कार्य का शुभारंभ करके जनता को बहुत बड़ी सौगात दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने हरविंद्र कल्याण का ढोल बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के अंदर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया गया है, लेकिन पिछले 5 साल बड़े कठिनाई के रहे। कोरोना काल ने पूरे सिस्टम को बिगाड़ दिया था। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इन 5 वर्षों में शांति बनी रहे और देश व प्रदेश और मेरे क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली हो। उन्होंने बताया कि आगामी दो माह के दौरान पूरे विधानसभा के 104 गांवों का दौरा करके वहां के लोगों की समस्याओं को इकट्ठा करूंगा, मैं इन्हें संबंधित विभाग के पास भेजूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले, कोई भी व्यक्ति छूटे ना, यह भाजपा सरकार का संकल्प है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अब वह समय चला गया जब एमएलए या मंत्री की पर्ची के आधार पर सरकारी नौकरी मिलती थी, अब तो केवल पढ़ने वाले बच्चों को ही नौकरी मिल रही है।
बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और नशे से दूर रखें। हरविंद्र कल्याण ने बरसत गांव में सड़क जंक्शन के निर्माण कार्य का शुभारंभ गांव के ही एक वरिष्ठ नागरिक से नारियल तुड़वाकर करवाया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस गांव में सड़क जंक्शन के कार्य के साथ-साथ पानी की निकासी का भी समुचित प्रबंध किया जाए। गांव गढ़ी खजूर की लड़कियों ने ई-लाइब्रेरी बनने पर हरविंद्र कल्याण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से गांव में ई-लाइब्रेरी खुल पाई है।
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव बरसत, प्रेम नगर, गढ़ी खजूर, मलिकपुर, बस्सी अकबरपुर, सदरपुर, लालूपुरा और पीर बड़ौली में पहुंचकर जनता का धन्यवाद किया। इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ अशोक छिकारा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पवन कल्याण सहित विभिन्न गांव के सरपंच तथा पार्टी के सदस्य उनके साथ रहे।