मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जागरूक व्यक्ति के लिए हर दिन पर्यावरण दिवस : राजेश नागर

10:10 AM Jun 15, 2025 IST
बल्लभगढ़ की गोदरेज रिट्रीट सोसाइटी सेक्टर 83 में एक पौधा मां के नाम लगाते प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस

बल्लभगढ़, 14 जून (निस)
हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने शनिवार को गोदरेज रिट्रीट सोसाइटी सेक्टर 83 में एक पौधा मां के नाम लगाया और लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक जागरूक व्यक्ति के लिए हर दिन पर्यावरण संरक्षण दिवस हो सकता है क्योंकि वह जानता है कि पर्यावरण को बचाकर ही जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। इसके लिए किसी दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हमें अपने जीवन में हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करना चाहिए और कम से कम 3 साल उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए।
उन्होंने गोदरेज रिट्रीट सोसाइटी निवासियों से कहा कि वे मांगलिक अवसरों पर पौधे लगाने और उन्हें संरक्षण देने का संकल्प लें।

Advertisement

Advertisement