सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा हर वर्ग : भूपेंद्र लाठर
करनाल, 8 नवंबर (हप्र)
गठबंधन सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा हर वर्ग को उठाना पड़ रहा हैं, किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सड़क पर उतर कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं ताकि उनके हितों की रक्षा हो सकें लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। ये बातें घरौंडा से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार भूपेंद्र उर्फ भूप्पी लाठर ने कही। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने का दावा करने वाली सरकार पूरे सीजन फसल खरीदने का दावा करती रही, वहीं दूसरी ओर, करनाल-यूपी बार्डर पर पहरा बैठा दिया ताकि सीमांत प्रदेश का किसान मंडी में अपनी फसल लेकर न आ सके। जबकि सरकार दावा करती नहीं थकती कि मंडियों में कोई भी किसान अपनी फसल बेच सकता है, लेकिन ये दावे धरातल पर दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का बारीक धान भी मंडियों में नहीं आने दिया जा रहा है, किसान अपनी बारीक धान जैसे 1509 को जोखिम भरे क्षेत्रों से लाकर मंडियों में बेचने पर विवश है।