आज भी कोई आरोपी कोर्ट में पेश नहीं किया,सुनवाई 12 को
संगरुर, 28 जून (निस)
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में आज 28वीं सुनवाई पर भी मानसा कोर्ट में कोई आरोपी पेश नहीं किया गया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। इस मामले में 27 सुनवाइयां हो चुकी हैं, जिसके चलते आज तक आरोपियों पर आरोप तय नहीं हो पाए। इससे पहले मूसेवाला की मां चरण कौर ने भी पोस्ट डाल सवाल किया था कि क्या 28वीं सुनवाई में सभी आरोपी कोर्ट के सामने पेश हो पाएंगे। उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में कोर्ट ने पिछली सुनवाई के समय जेल प्रशासन को सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने के निर्देश दिए थे ताकि कोर्ट की कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके। एसआईटी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया सहित 31 अभियुक्तों के खिलाफ दो चार्जशीट दायर की हैं जिसमें दावा किया गया है कि ये हत्याएं लॉरेंस और बंबीहा गैंग के बीच बदले की भावना से की गई थी। इस केस से संबंधित जोगिंदर जोगा को आज अदालत में पेश किया गया जिसे अदालत ने छह दिन के रिमांड पर भेज दिया। पंजाब पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर किए 9 महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन कोर्ट ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ आरोप तय नहीं किए हैं। मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को मानसा के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सरकार कुछ करना ही नहीं चाहती : बलकौर
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने अपने बेटे की हत्या के 395 दिन बाद आज ट्वीट किया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ मीडिया को इंटरव्यू देकर पंजाब सरकार को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं, लेकिन भगवंत मान की सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे ऐसा लगता है कि सरकार कुछ करना ही नहीं चाहती या सरकार गैंगस्टरों के आगे कमजोर हो गई है।