खनन माफिया के सामने प्रशासन और मंत्री भी बेबस : जयराम ठाकुर
शिमला, 13 जनवरी (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार में खनन माफिया इस कदर बेलगाम हो गए हैं कि उनके सामने प्रशासन और मंत्री भी बेबस नजर आ रहे हैं। सरकार की नाकामी के कारण ही अवैध खनन से पीड़ित लोगों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। खनन माफियाओं के इस तांडव से स्पष्ट है कि सरकार का जोर खनन माफियाओं पर चल नहीं रहा है या सरकार को उन्हें खुला संरक्षण है। जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला में सरकार से पूछा कि आखिर यह संरक्षण किसका है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को भी प्रशासन के सामने गुहार लगाते देखा जा रहा है। जो बातें सरकार में बैठे नेताओं को विभागीय मीटिंगों में कड़े शब्दों में कहनी चाहिए वह बातें आम जनसभा के मंचों से कहनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री के अपने जिले ऊना में हो रहे खनन को लेकर लोगों को जनहित याचिका दायर करनी पड़ी है। जिस पर न्यायालय द्वारा कड़ा संज्ञान लेकर सरकार को नोटिस भी जारी किया गया है। जयराम ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोविड में प्रदेश में 47 ऑक्सीजन प्लांट बनाए थे, जिससे अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रूप से होती रहे। अब सरकार इन ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी सहायक भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है।