For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

डीसी के आदेश पर भी नगर परिषद ने शुरू नहीं किया काम

09:59 AM Jul 17, 2024 IST
डीसी के आदेश पर भी नगर परिषद ने शुरू नहीं किया काम
फतेहाबाद में समाधान शिविर में पहुंचे दुकानदार व जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 16 जुलाई (हप्र)
एसबीआई रोड की जर्जर हालत अब इस क्षेत्र के रिहायशी इलाकों के लोगों व दुकानदारों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन लगाए जा रहे समाधान शिविर में करीब एक सप्ताह पहले समस्त दुकानदार व जिन्दगी संस्था के पदाधिकारी जिला उपायुक्त राहुल नरवाल से मिले थे। जिला उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से नगर परिषद के अधिकारियों को दो दिन में काम शुरू करवाकर निदान करवाने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों की नगर परिषद अधिकारियों ने अनदेखी करते हुए एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद कोई काम शुरू नहीं किया। इसके रोष स्वरूप एसबीआई रोड के निवासी, दुकानदार व जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह मंगलवार सुबह फिर से लघु सचिवालय में चल रहे समाधान शिविर में पहुंचे। यहां अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने प्रतिनिधिमंडल को एक बार फिर अगले दो दिनों में समाधान का आश्वासन दिया है।
समाधान शिविर में पहुंचे जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, प्रतिनिधिमंडल से व्यापारी अक्षय गुप्ता, राजेश शर्मा, पंकज तायल, राजेश जैन, विवेक बंसल, पंकज कुमार आदि ने कहा कि भट्टू रोड से एसबीआई के रास्ते सिरसा मार्ग से जोड़ने वाली सड़क बीते 6 माह से उखाड़ी हुई है। इस सड़क पर आने वाली बत्तरा काॅलानी, मार्केट कमेटी काॅलोनी के साथ-साथ यहां के दुकानदारों का इस जर्जर सड़क की वजह से जीना मुहाल हो रखा है। पिछले दिनों हुई बरसात ने उनकी इस समस्या को बढ़ाते हुए सड़क को हादसों का मुख्य प्वाइंट बना दिया है। पिछले सप्ताह ही समाधान के लिए वे जिला उपायुक्त से समाधान शिविर में मिले थे। जिला उपायुक्त के आदेश के एक सप्ताह के बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ। आज अतिरिक्त उपायुक्त ने एक बार फिर दो दिन का समय कहा है। यदि अगले दो दिन में कोई काम शुरू न हुआ तो साझी बैठक करके कोई ठोस निर्णय लेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×