For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमबीए युवा भी कच्ची नौकरी करने को मजबूर : चित्रा

08:03 AM Sep 07, 2024 IST
एमबीए युवा भी कच्ची नौकरी करने को मजबूर   चित्रा
अम्बाला छावनी में शुक्रवार को हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता चित्रा सरवारा आमजन के बीच। -हप्र

अम्बाला, 6 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस नेता चित्रा सरवारा ने आज हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत छावनी के अनेक इलाकों का दौरा करते हुए कहा की हरियाणा में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। खुद भाजपा सरकार के आंकड़े बताते हैं कि बेरोजगारी के चलते मजबूरी में एमबीए करे युवा कौशल रोजगार निगम में कच्ची नौकरी करने को मजबूर हैं। हरियाणा में स्वीपर के लिए निकले पदों पर 39,990 ग्रेजुएट और 6112 पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया। 1,17,144 बारहवीं पास युवा भी इस कच्ची नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं। कुल मिलाकर 3.95 लाख युवा स्वीपर की नौकरी के लिए कतार में खड़े हुए हो गए हैं। उन्होंने कहा की एचएसएससी द्वारा निकाली गई ग्रुप-डी की 18 हजार भर्तियों के लिए 18 लाख बेरोजगार युवाओं ने अप्लाई किया था और कलर्क के 6 हजार पदों के लिए 25 लाख युवाओं ने अप्लाई किया था। चित्रा ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा की बेरोजगारी के चलते प्रदेश में नशा और अपराध भी बेकाबू हो गया है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। कांग्रेस सरकार बनने ही बेकाबू हो चुकी बेरोजगारी अपराध और नशे पर नकेल कसी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement