For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारी बारिश में भी आंदोलन स्थल पर डटे रहे कर्मचारी

08:49 AM Jul 09, 2023 IST
भारी बारिश में भी आंदोलन स्थल पर डटे रहे कर्मचारी
झज्जर के लघु सचिवालय मेें शनिवार को हड़ताल के चौथे दिन सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते लिपिक वर्ग से जुड़े कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 8 जुलाई (हप्र)
अपना वेतनमान बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पिछले तीन रोज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे प्रदेशभर के लिपिक वर्ग के आंदोलन का जोश शनिवार को आई भयंकर बरसात भी ठंडा नहीं कर पाई। बरसात के दौरान भी लिपिक वर्ग झज्जर के लघु सचिवालय पर अपनी मांगों को लेकर धरनास्थल पर डटा रहा। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हड़ताल के चौथे दिन अवकाश होने के बावजूद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरनास्थल पर काफी संख्या में दिखाई दिए। हसला समेत कई अन्य संगठनों ने भी क्लर्कों की मांगों को जायज बताते हुए समर्थन किया है। एसोसिएशन के जिला प्रधान आनंद कुमार ने बताया कि लिपिकों की सिर्फ एक ही मांग है कि लिपिकों के कार्य व योग्यता के आधार पर न्यूनतम वेतन 19900 से बढ़ाकर 35400 किया जाए।
इस अवसर पर सुरेश सुहाग अधीक्षक, प्रवेश, विक्रम, सतीश कुमार, अरुण कुमार, रिंकू, सुरेंदर, मनोज, दिनेश, कुलदीप सिंह, सुभास, मोहित, दिनेश तंवर, संजय दत्त, गौरव, प्रदीप, अजित सिंह, योगपाल, जयपाल, पवन कुमार, रामकरण, जितेंदर कुमार, सतबीर, शुद्धबीर व महिला कर्मचारी रीतू, पूजा, कमलेश, सोनिया, मिनाक्षी सहित सभी विभागों के अधीक्षक, सहायक, लिपिक मौजूद रहे ।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement