मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उसे चाहे फांसी की सजा हो, मुझे आपत्ति नहीं

06:50 AM Jan 20, 2025 IST

कोलकाता, 19 जनवरी (एजेंसी)
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में दोषी करार दिए गये संजय रॉय की मां ने रविवार को कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, फिर भले ही वह सजा फांसी ही क्यों न हो। रॉय की मां मालती रॉय ने कहा कि वह अकेले में रोएंगी, लेकिन उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार करेंगी। सियालदह की अदालत ने 18 जनवरी को संजय रॉय को दोषी ठहराया था और सजा पर फैसला सोमवार को सुनाया जाना है। संजय की मां मालती रॉय (75) ने रविवार सुबह संवाददाताओं से कहा कि एक महिला और तीन बेटियों की मां होने के नाते मैं उस महिला डॉक्टर की मां की पीड़ा और दर्द को महसूस कर सकती हूं...।
शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट पर बातचीत में उन्होंने कहा, ‘यदि अदालत उसे फांसी पर लटकाने का निर्णय करती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि उसका अपराध कानून की नजर में सिद्ध हो चुका है। मैं अकेले में रोऊंगी, लेकिन इसे नियती मानकर स्वीकार कर लूंगी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह अदालती सुनवाई के दौरान वहां गयी थीं या थाने में रॉय से मिली थीं, उन्होंने कहा, ‘नहीं। मैं क्यों जाऊंगी?

Advertisement

Advertisement