बसई चौक फ्लाईओवर के उद्घाटन के दो साल बाद भी नाले का काम अधूरा, लोग परेशान
गुरुग्राम, 21 जनवरी। (हप्र)
बसई चौक पर फ्लाईओवर के नीचे नाले के अधूरे पड़े निर्माण को लेकर सरकार और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नाले के काम को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। दो साल से लोग यहां परेशान हो रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि बसई चौक पर फ्लाईओवर का उद्घाटन 5 नवंबर, 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था। बसई चौक फ्लाईओवर की कुल लंबाई 820 मीटर है। यह फ्लाईओवर उमंग भारद्वाज चौक को सेक्टर-9/9ए से जोड़ रहा है। इस फ्लाईओवर का उद्घाटन हुए दो साल से अधिक का समय बीत चुका है। सेक्टर-9 की तरफ से सर्विस लेन से बसई चौक की तरफ आने वाली सर्विस लेन में एक बड़ा नाला है। इस नाले का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है। एक तरह से यहां काम भी बंद पड़ा है। सेक्टर-9 की तरफ से एक जगह गौशाला के सामने नाला अधूरा पड़ा है। इससे आगे आकर बसई चौक पर नाला खुला पड़ा है। इसकी कनेक्टिविटी आगे नहीं की जा रही। इतना अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार, प्रशासन यह नाला तक पूरा नहीं कर पाया है। इससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। फ्लाईओवर के एक तरफ की सर्विस लेने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। खुला नाला हादसों को भी न्यौता दे रहा है।
पंकज डावर ने कहा कि दो साल से अधिक का समय फ्लाईओवर को शुरू हुए हो चुका है। इस फ्लाईओवर के नीचे नाले को आज तक भी नहीं बनाया गया है। शायद कोई इसे लेकर गंभीर भी नहीं है। जनप्रनिधि भी जनता की इस समस्या की तरफ नहीं देख रहे। वैसे तो सरकार विकास कार्यों को तय समय सीमा में करवाने की बात करती है, लेकिन इस नाले के निर्माण की कोई समय सीमा नहीं रखी गई।
फ्लाईओवर पर सड़क का लेवल ठीक नहीं : पकंज डावर
पंकज डावर ने बसई चौक फ्लाईओवर को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के ऊपर सड़क का कोई लेवल ही नहीं है। सेक्टर-10 चौक की तरफ से फ्लाईओवर पर जब चढ़ते हैं तो ऊंचाई की ओर जब जाते हुए अचानक गाड़ियों को झटका लगता है। क्योंकि सड़क काफी ऊंची कर दी गई है। इससे दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहा है। उन्होंने मांग की है कि फ्लाईओवर के ऊपर सड़क का लेवल भी सही किया जाए।