दो महीने बाद भी अध्यक्ष का चुनाव नहीं, अदालत जाएंगे : पार्षद
गुरतेज सिंह प्यासा/ निस
संगरूर, 10 मार्च
संगरूर नगर परिषद के चुनाव को दो महीने से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक 29 पार्षद सदन के गठन और उनके शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार कर रहे हैं। इस के चलते नगर परिषद के लिए अध्यक्ष का चुनाव भी नहीं हुआ। पार्षदों ने घोषणा की है कि अगर एक सप्ताह में चुनाव नहीं हुआ तो वे अदालत जाएंगे।
नगर निकाय चुनाव पिछले साल 21 दिसंबर को हुए थे और नतीजे उसी दिन घोषित किये गये थे। शहर में यह चर्चा है कि सत्तारूढ़ दल (आम आदमी पार्टी) के पास बहुमत हासिल करने लायक संख्या नहीं होने के कारण परिषद के सदन का गठन नहीं हो सका और अध्यक्ष का चुनाव भी नहीं हो सका। आप उम्मीदवार एमसी हाउस पहुंचे। कांग्रेस ने नौ और भाजपा ने तीन सीटें जीती जबकि 10 सीटें निर्दलीयों ने जीती।
आप के दो विधायक, संगरूर विधायक नरिंदर कौर भराज और सुनाम के अमन अरोड़ा, जो आप के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, विधायक सदस्य हैं, जिन्हें सदन की बैठकों में वोट देने का अधिकार है। चुनाव के बाद पांच निर्दलीय पार्षद आप में शामिल हो गए हैं। इस प्रकार, पार्टी के पास अब 14 वोट हैं, जो विधायकों समेत 31 सदस्यीय सदन में बहुमत के लिए दो कम है। कुछ दिन पहले पार्षदों का एक समूह उपायुक्त संदीप ऋषि से मिला था और ज्ञापन दिया था। उन्होंने उन्हें एक ज्ञापन दिया, जिसमें एमसी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने और जल्द से जल्द उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की मांग की गई। उपायुक्त संदीप ऋषि ने कहा कि उन्होंने उप-मंडल मजिस्ट्रेट को आगामी सप्ताह में शपथ ग्रहण समारोह और परिषद के अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया है।