For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तीन माह बाद भी बोतलों पर नहीं लगा ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम

08:01 AM Jun 16, 2024 IST
तीन माह बाद भी बोतलों पर नहीं लगा ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम
Advertisement

आतिश गुप्ता/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 15 जून
चंडीगढ़ प्रशासन के कर और उत्पाद शुल्क विभाग ने शहर में शराब तस्करी को रोकने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नई शराब नीति के तहत शराब की बोतलों पर ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम (क्यूआर कोड) लगाने का फैसला किया था, लेकिन तीन महीने बाद भी प्रशासन क्यूआर कोड लगाने में नाकाम रहा है। क्यूआर कोड के लिए प्रशासन एमयूडी से टेंडर जारी कर चुका है। विभाग ने कंपनियों को 1 जुलाई तक आवेदन करने का समय दिया है। इससे पहले भी विभाग ने शराब की बोतलों पर क्यू-आर कोड लगाने के लिए टेंडर जारी किया था, लेकिन किसी कंपनी ने आवेदन नहीं किया था। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस टेंडर की टेक्नोलॉजी और फाइनेंस को लेकर बिड एक जुलाई को शाम 5 बजे खोली जाएगी। उसके बाद शराब की बोतलों पर क्यू-आर कोड लगाने का काम जारी किया जाएगा। बोतलों पर क्यूआर कोड लगने से शराब की तस्करी पर लगाम लगती। इस सिस्टम के जरिए शराब की भट्टी, उसकी तारीख और अन्य सभी जानकारी भी जानी जा सकती है। इसलिए यूटी प्रशासन ने एक मोबाइल एप भी तैयार किया है, जिसके जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement