मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आधारशिला के बाद भी नहीं मिली अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी : गर्ग

10:07 AM Nov 24, 2024 IST
हिसार में शनिवार को बजरंग गर्ग समाज प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।

हिसार, 23 नवंबर (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा के विकास के बाबत विचार-विमर्श किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की इजाजत देने के बावजूद भी हॉस्पिटल की मंजूरी रद्द कर दी है और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सिरसा में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की है। सिरसा में कैंसर हॉस्पिटल बनाना अच्छी बात है मगर सरकार ने जो कई साल पहले अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की इजाजत दी थी, जिसकी आधारशिला भी रख दी गई थी, लेकिन कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी ना देने से जनता में बड़ी भारी नराजगी है। सरकार को अपने वादे के अनुसार अग्रोहा में तुरंत कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर रोज कैंसर के अनेकों मरीज आते हैं और देश व प्रदेश में कैंसर की बीमारी ज्यादा फैली हुई है। अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से इसका लाभ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के मरीजों को मिलेगा। जब अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मरीज के लिए काफी सुविधा है और मेडिकल कॉलेज में हर रोज लगभग 3 हजार मरीजों की ओपीडी है। उन्होंने कहा कि सरकार को एमबीबीएस के स्टूडेंट के एडमिशन में मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट का कोटा भी फिक्स करना चाहिए। इस अवसर पर एनके गोयल, चूड़ियां राम गोयल, ऋषि राज गर्ग, अनंत अग्रवाल, आनंद गोयल, सज्जन गुप्ता, त्रिलोक कंसल, निरंजन गोयल, धर्मपाल गुप्ता आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Advertisement

Advertisement