मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करोड़ों खर्चने के बाद भी मिले कूड़े के ढेर

09:03 AM Dec 21, 2023 IST
भिवानी में बुधवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेते कृषिमंत्री जेपी दलाल। -हप्र

भिवानी, 20 दिसंबर (हप्र)
भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल बुधवार सुबह उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त को साथ लेकर शहर में सफ़ाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने निकले। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी शहर के बुरे हालात देख मंत्री काफी नाराज दिखे। ऐसे में कृषि मंत्री ने प्रशासन को शहर साफ सुथरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया है। भिवानी नगर परिषद में शहर की साफ सफाई के लिए करोड़ों रुपये का बजट आता है। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 से 7 दिसंबर तक शहरों में सफाई पखवाड़ा चलाने के निर्देश दिए थे।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने डीसी नरेश नरवाल, एडीसी अनूपमा अंजली, भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़, पार्षद हर्ष डूडेजा व मीडिया प्रभारी रोहतास चौहान के साथ दो घंटे सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया। भगत सिंह चौक से घंटा घर, रोहतक गेट, सब्ज़ी मंडी, एमसी कॉलोनी, जैन चौक, दिनोद गेट, कृष्णा कॉलोनी, ग्वार फैक्टरी एरिया व रेस्ट हाउस के साथ पुराने बया पर्यटक केन्द्र सहित दर्जनों जगहों पर जायज़ा लिया। जहां अधिकतर जगह गंदगी मिली, कहीं गंदगी के ढेर मिले तो शहर में नालियों व सीवरेज सिस्टम ठप मिला। जिसे देख मंत्री काफ़ी नाराज दिखे। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रशासन को 10 दिन का समय दिया।
उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद वे दोबारा निरीक्षण करेंगे और लोगों से राय लेंगे। कहीं कोई गड़बड़ी या लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

Advertisement