मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एक साल बाद भी महेंद्रगढ़ में नहीं बन पाया मीडिया सेंटर

10:28 AM Jul 12, 2024 IST
Advertisement

महेन्द्रगढ़, 11 जुलाई (हप्र)
एक साल पहले हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य के सामने पत्रकारों ने महेंद्रगढ़ में मीडिया सेंटर खोलने की मांग की थी। पत्रकारों की इस मांग को उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखा और इसे मंजूरी दिलाई। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग चंडीगढ़ के महानिदेशक ने
जिला उपायुक्त को महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में मीडिया सेंटर खोलने के लिए जगह उपलब्ध करवाने के लिए कहा। बजट भी पास हो गया परंतु अफसरों की उदासीनता के कारण आज तक मीडिया सेंटर के लिए जगह तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। लघु सचिवालय में कुछ विभागों द्वारा कब्जा जमाया हुआ है, जबकि उनके अपने नए भवन खंडहर होते जा रहे हैं। मीडिया सेंटर को जल्द खोलने की मांग को लेकर पत्रकारों का शिष्टमंडल कई बार जिला उपायुक्त व एसडीएम से भी मिल चुका परंतु इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। अब पत्रकारों ने 13 जुलाई को मुख्यमंत्री के महेंद्रगढ़ आगमन पर उनसे मिलने की योजना बनाई है। हरियाणा पत्रकार संघ के जिला प्रधान प्रदीप बालरोड़िया व जिला संयोजक आनंद शर्मा ने कहा कि मीडिया सेंटर को लेकर पत्रकारों में भारी रोष है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement