मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जांच के बाद भी नहीं हो रही अवैध रूप से काटे पेड़ों की एफआईआर, प्रह्लादगढ़ के ग्रामीणों में रोष

07:54 AM Dec 21, 2024 IST
भिवानी के गांव प्रह्लादगढ़ में शुक्रवार को अवैध रूप से काटे पेड़ों के मामले को लेकर अधिकारी को शिकायतपत्र सौंपते ग्रामीण। -हप्र

भिवानी, 20 दिसंबर (हप्र)
गांव प्रह्लादगढ़ में कथित तौर पर अवैध पेड़ कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त से मिला। उन्होंने बताया कि लगभग छह माह पहले अवैध रूप से चोरी से काटे गए हरे पेड़ों की जांच को लेकर ग्रामीण जिला उपायुक्त, वन विभाग के अधिकारियों व पंचकुला वन विभाग में शिकायत पत्र दाखिल करवाया था। इस पर पंचकूला वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की जिसमें जिले के वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्व में 8 पेड़ों की दिखाई गई रिपोर्ट अधूरी मिली।
मामले की शिकायत वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से की गई। इस पर पंचकूला वन विभाग की टीम ने अपने स्तर पर जांच करते पाया कि कई हरे पेड़ अवैध रूप से चोरी से काटे गए हैं जिनमें पंचकूला टीम ने 15 पेड़ों की पुष्टि साइज के अनुसार कर दी। उक्त पेड़ों के अतिरिक्त सर्विस रोड़ के साथ-साथ ग्रामवासियों द्वारा जो बगीची बनाई गई थी और तालाब के चारों तरफ कुछ पेड़ लगाए गए थे और सर्विस रोड़ से एक खेत का रास्ता है, उसके साथ भी कुछ पेड़ शामिल थे।
अवैध रूप से चोरी से काटे गए पेड़ों की एफआईआर नहीं होने से सतबीर सिंह, विनोद कुमार, अधिवक्ता पवन कुमार, आरडी, राजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, नरेश कुमार, मिन्टू व अन्य ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि वे इस मामले को लेकर अनेक बार जिला उपायुक्त से मिल चुके हैं और अब एसीएस द्वारा जांच किए जाने के बाद भी उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

Advertisement

Advertisement