डंपिंग यार्ड के लिए जमीन मिलने के बाद भी नहीं उठाये कूड़े के ढेर
कलायत, 30 अगस्त (निस)
डंपिंग यार्ड के लिए आधा एकड़ जगह सुनिश्चित किए जाने के बाद भी आवासीय बस्ती के पास से कूड़े के ढेर नहीं उठाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।
श्री कपिल मुनि रोड पर लगे कूड़े के ढेर के एक तरफ नगरपालिका कार्यालय, बस स्टैंड, रेन बसेरा है तो दूसरी ओर श्री कपिल मुनि धाम, शमशान भूमि रामबाग व राजकीय महिला कालेज और मार्केट होने के कारण स्थानीय लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है। कस्बा निवासी तेजपाल, कृष्ण राणा, रवि कुमार, रमन कुमार आदि का कहना है कि श्री कपिल मुनि रोड पर श्रद्धालुओं और आमजन का हर समय सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। इसी रोड से होकर बस स्टैंड, मंदिर, नगर पालिका कार्यालय व पास बनी मार्केट में जाना पड़ता है।
कूड़े के ढेर से उठ रही बदबू के कारण वहां से निकलना भी मुश्किल होता है और बरसात के दिनों में तो समस्या और भी बढ़ जाती है।
कूड़े का ढेर उठाने के लिए लगाया गया है टेंडर : चेयरपर्सन
नगर पालिका चेयरपर्सन शशी बाला कौशिक व उपप्रधान पूजा धीमान ने बताया कि नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन व कार्यकारिणी सदस्य सजग हैं। श्री कपिल मुनि रोड पर मौजूद कूड़े के ढेर को उठाने के लिए टेंडर लगाया गया है। टेंडर खुलते ही जल्द से जल्द कूड़े को उठवा दिया जायेगा।