मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डंपिंग यार्ड के लिए जमीन मिलने के बाद भी नहीं उठाये कूड़े के ढेर

01:22 PM Aug 31, 2021 IST

कलायत, 30 अगस्त (निस)

Advertisement

डंपिंग यार्ड के लिए आधा एकड़ जगह सुनिश्चित किए जाने के बाद भी आवासीय बस्ती के पास से कूड़े के ढेर नहीं उठाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।

श्री कपिल मुनि रोड पर लगे कूड़े के ढेर के एक तरफ नगरपालिका कार्यालय, बस स्टैंड, रेन बसेरा है तो दूसरी ओर श्री कपिल मुनि धाम, शमशान भूमि रामबाग व राजकीय महिला कालेज और मार्केट होने के कारण स्थानीय लोगों की समस्या और भी बढ़ गई है। कस्बा निवासी तेजपाल, कृष्ण राणा, रवि कुमार, रमन कुमार आदि का कहना है कि श्री कपिल मुनि रोड पर श्रद्धालुओं और आमजन का हर समय सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। इसी रोड से होकर बस स्टैंड, मंदिर, नगर पालिका कार्यालय व पास बनी मार्केट में जाना पड़ता है।

Advertisement

कूड़े के ढेर से उठ रही बदबू के कारण वहां से निकलना भी मुश्किल होता है और बरसात के दिनों में तो समस्या और भी बढ़ जाती है।

कूड़े का ढेर उठाने के लिए लगाया गया है टेंडर : चेयरपर्सन

नगर पालिका चेयरपर्सन शशी बाला कौशिक व उपप्रधान पूजा धीमान ने बताया कि नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन व कार्यकारिणी सदस्य सजग हैं। श्री कपिल मुनि रोड पर मौजूद कूड़े के ढेर को उठाने के लिए टेंडर लगाया गया है। टेंडर खुलते ही जल्द से जल्द कूड़े को उठवा दिया जायेगा।

Advertisement
Tags :
उठायेकूड़ेडंपिंगमिलनेयार्ड