साढ़े चार साल बाद भी पंचकूला को नहीं मिले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर
उनभ अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 5 जुलाई
नगर निगम चुनाव के 4 साल 6 महीने बीतने के बाद पंचकूला नगर निगम को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर नसीब नहीं हुए। हालांकि नगर निगम में भाजपा के पास पार्षदों का बहुमत है । बावजूद इसके सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव न होना शहरवासियों को खटक रहा है। मेयर और 20 वार्डों के पार्षदों के चुनाव 27 दिसंबर 2020 को हुए थे। जिसका परिणाम 30 दिसंबर को घोषित किया गया था। उस समय भाजपा के 9, कांग्रेस के 7, जजपा के 2 और 2 आजाद प्रत्याशी चुनाव में जीतकर आए थे। मेयर पद पर भाजपा के कुलभूषण गोयल ने बाजी मारी थी। इसके बाद 5 जनवरी 2021 को मेयर और पार्षदों ने शपथ लेकर पदभार संभाला था। लेकिन अभी तक सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हुआ।
पंचकूला नगर निगम में अब भाजपा के पास बहुमत है। इसमें 20 पार्षदों वाली नगर निगम में भाजपा के 11 ( एक वोट मेयर की समेत 12 ), कांग्रेस के 7 और जजपा के पास एक और एक आजाद पार्षद है। राजनीति से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस में अभी भी उठक पठक हो सकती है, क्योंकि कांग्रेस के एक-दो पार्षद मुख्यमंत्री नायब सैनी के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। पंचकूला नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सलीम ने कहा कि लोकतंत्र की प्रकिया को अपनाते हुए सरकार को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा बहुमत होने के बावजूद चुनाव से क्यों डर रही है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव कार्यक्रम की तिथि तय हुई, लेकिन मौके पर चुनाव अधिकारी बिमार हो गये और उसके बाद चुनाव के लिए आज तक एजेंडा नहीं निकाला ।