For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जनता से टैक्स वसूलने के बाद भी सड़कों का निर्माण नहीं कर रही सरकार : प्रदीप चौधरी

08:02 AM Apr 26, 2024 IST
जनता से टैक्स वसूलने के बाद भी सड़कों का निर्माण नहीं कर रही सरकार   प्रदीप चौधरी
कालका विधायक प्रदीप चौधरी को पिंजौर रायतन क्षेत्र की खस्ता हाल सड़कों को दिखाते पंचायत प्रतिनिधि। -निस
Advertisement

पिंजौर, 25 अप्रैल (निस)
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने आज रायतन क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों का निरीक्षण किया और सरकार पर कालका में विकास कार्य न करवाने का आरोप लगाया। विधायक प्रदीप चौधरी ने गांव धतोगड़ा से डखरोग, मल्लाह से बरूण जो 7.14 करोड़ की लागत से बनी, गांव गवाही रोड की बुरी हालत को लेकर कहा कि भाजपा और जेजेपी ने लोगों की भावनाओं के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है। आज के समय जितनी खराब हालत मुख्य सड़कों की है इतनी बुरी हालत आज तक कभी नहीं देखी। सरकार लोगों से टैक्स वसूलती है और बावजूद इसके सरकार ने खस्ताहाल रोड नहीं बनाए। पूर्व सरपंच सुंदर लाल, पूर्व सरपंच लछमन ने विधायक को टूटी सड़कें दिखाई। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, नरेश मान, एसपी अरोड़ा, सचिन शर्मा, धर्मपाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि सड़कों की खस्ताहाल मामले को विधानसभा सत्र में कई बार रखा लेकिन सरकार टूटी सड़कों को भी चलने लायक बता कर पल्ला झाड़ लेती थी। कई सड़कों की खराब क्वालिटी की जांच की कई बार मांग की गई परंतु सरकार हर बार अपने लोगों को बचाने के लिए जांच से बचती रही। मल्लाह मोड़ से नंदपुर सड़क का मामला सभी को पता है। रायपुररानी ब्लॉक में मौली से भूरेवाला सड़क अभी बनाई और सड़क में गड्ढे पड़े है उसका साइड का नाला भी टूटा और अधूरा पड़ा है। काजमपुर से टिक्कर ताल और कई
ऐसी सड़कें जो नई है और टूट भी गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×