For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

15 वर्ष बाद भी सैकड़ों पात्र लाभार्थियों को नहीं मिले प्लॉट

08:35 AM Jun 13, 2024 IST
15 वर्ष बाद भी सैकड़ों पात्र लाभार्थियों को नहीं मिले प्लॉट
Advertisement

पंचकूला/पिंजौर,12 जून (हप्र/निस)
वर्ष 2009 में गरीबों के लिए आरंभ की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत दिए जाने वाले 100-100 गज के प्लाट कालका विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों पात्र लाभार्थियों को 15 वर्ष बाद भी नहीं मिले हैं। कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट विजय बंसल ने पुनः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन भेज कर गरीबों को प्लॉट देने की मांग की है। बंसल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने लगभग 10 वर्ष के कार्यकाल में इस योजना को पूरी तरह से अमलीजामा नहीं पहनाया है जिससे विशेषकर विधानसभा क्षेत्र और जिले के ग्रामीण योजना से वंचित रह गए हैं।
विजय बंसल ने बताया कि योजना आरंभ होने के बाद वर्ष 2010 में पिंजौर ब्लॉक की 27 पंचायतों को नगर निगम पंचकूला में शामिल किया गया था। तत्कालीन उपायुक्त ने उक्त पंचायत के लाभार्थियों को प्लॉट देने से मना कर दिया था लेकिन उन्होंने इस विषय में पंचायत विभाग डायरेक्टर सहित सरकार को पत्र लिखे । तब पंचायत विभाग ने कहा था कि नगर निगम में शामिल हो चुकी पंचायतों के लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। विजय बंसल ने ज्ञापन में कहा कि अर्बन में शामिल हुई 27 पंचायतों के अलावा ब्लॉक की 21 अन्य पंचायतों जहां सरकारी जमीन नहीं है और मोरनी ब्लॉक की सभी 26 पंचायतों के ग्रामीणों को भी अभी तक प्लॉट नहीं मिले हैं । बंसल ने गत 22 अप्रैल को भी स्थानीय निकाय कमिश्नर को ज्ञापन दिया था जबकि जबकि 2018 में मुख्यमन्त्री और मार्च 2012 को शहरी स्थानीय निकाय महानिदेशक को पत्र भी लिखा था। तब महानिदेशक ने नगर निगमायुक्त को गरीबों को प्लॉट आवंटित करने के लिए विगत 7 अगस्त 2018, 3 जनवरी 2019, 16 सितंबर 2019, 19 सितंबर 2020, 8 जनवरी 2021 को पत्र लिखे लेकिन आज तक लाभपात्रों को प्लॉट आवंटित नहीं किए गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×