ईटीटी भर्ती : शिक्षकों के लिये आयुसीमा में एकमुश्त छूट
12:09 PM Aug 07, 2022 IST
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
Advertisement
पंजाब सरकार ने संविदा कर्मचारियों को राहत देते हुए शनिवार को शिक्षा प्रदाताओं और वॉलेंटियर्स के लिये आयु सीमा में एकमुश्त छूट देने की घोषणा की है। यह घोषणा उन शिक्षकों को राहत देने के लिये है, जो नियमित नौकरियों में भाग लेने के लिये आयु सीमा पार कर चुके हैं। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि शिक्षा प्रदाता, स्वंयसेवक, ईजीएस, एआईई और एसटीआर कई वर्षों से विभिन्न सरकारी स्कूलों में सेवा दे रहे हैं। ये लोग सीधी भर्ती के लिये आयु सीमा में छूट मांग रहे थे। सीएम ने इनकी मांगों पर सुहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह घोषणा की है। सरकार के इस कदम से करीब 12 हज़ार शिक्षा प्रदाता और स्वयंसेवक 5,994 ईटीटी पदों के लिये आवेदन कर सकेंगे।
Advertisement
Advertisement