For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी चीनी मिलों में लगेंगे एथनॉल प्लांट : अरविंद शर्मा

10:46 AM Dec 03, 2024 IST
सभी चीनी मिलों में लगेंगे एथनॉल प्लांट   अरविंद शर्मा
गोहाना चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ पर सबसे अधिक गन्ना लाने वाले किसान को सम्मानित करते सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 2 दिसंबर (हप्र)
सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। गन्ना उत्पादकों की आमदनी बढ़ाने के लिए हरियाणा की सभी चीनी मिलों में एथनॉल प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत की जा चुकी है। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने सोमवार को क्रशिंग के लिए गन्ना डालकर चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल, आहुलाना (गोहाना) के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आहुलाना शुगर मिल इस क्षेत्र के हजारों किसानों के संघर्ष व बलिदानों की निशानी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ने की पेंमेंट करने का जो समय निर्धारित किया गया है, उसे घटाकर एक सप्ताह करने का प्रयास करें ताकि किसानों को आर्थिक तौर पर जल्द फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि गोहाना व बरोदा में पानी की कमी को दूर करने के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यहां पर किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। शुगर फेडरेशन हरियाणा के चेयरमैन धर्मबीर डागर ने कहा कि प्रदेश के चीनी मिलों को मॉर्डन बनाने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है। चीनी मिलों में गुड़-शक्कर बनाना भी प्रारंभ किया जा चुका है। मिलों में बायोगैस बनाने की दिशा में भी कदम बढ़ाये जा रहे हैं। रिफाइंड शुगर बनाने की भी शुुरुआत की जा रही है। गोहाना मिल में भी रिफाइंड शुगर का उत्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर मिल की प्रबंध निदेशक अंकिता वर्मा, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, वरिष्ठ नेता प्रदीप सांगवान, बलराम कौशिक, राममेहर राठी, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, बलजीत मलिक आदि भी मौजूद रहे। मंत्री अरविंद शर्मा ने पिछले सीजन में सबसे अधिक गन्ना आपूर्ति करने गांव मुंडलाना के किसान पवन तथा गांव भैंसवाल मिठान के किसान दर्शन को सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement