मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए स्थापित होंगे एथनॉल प्लांट

08:29 AM Nov 17, 2023 IST
रोहतक के गांव भाली आनंदपुर स्थित चीनी मिल में पेराई सत्र के शुभारंभ अवसर पर हवन में आहूति डालते सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल। -निस

रोहतक, 16 नवंबर (निस)
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार प्रदेश की सभी सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए 2000 करोड़ रुपये की लागत से एथनॉल प्लांट लगाएगी।
इसके अलावा सहकारी चीनी मिलों में कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट स्थापित किया जाएगा। रोहतक सहकारी चीनी मिल में 120 केएलपीडी क्षमता का एथनॉल प्लांट लगाया जायेगा, जिससे महम सहकारी चीनी मिल को भी जोड़ा जायेगा। साथ ही शाहाबाद सहकारी चीनी मिल में 68 केएलपीडी क्षमता का एथनॉल प्लांट स्थापित किया गया है। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बृहस्पतिवार को गांव भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल के 68वें पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मिल की चेन में गन्ना डाला और पेराई सत्र शुरू करवाया। इससे पूर्व उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत के साथ ब्वॉयलर पूजन किया। इस अवसर पर डॉ. बनवारी लाल ने किसानों को सम्मानित किया तथा मिल परिसर में वीटा बूथ का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सहकारी चीनी मिलों की पिराई क्षमता को बढ़ाया है। पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई किसान हितैषी नीतियों से किसान खुशहाल हुए है तथा किसान निरंतर उन्नति कर रहा है। इस अवसर पर हरियाणा शुगरफैड के गन्ना सलाहकार डॉ. रोशन लाल, वीटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयवीर यादव, रणबीर ढाका, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, सहकारी बैंक चेयरमैन हरिश कौशिक, रमेश भाटिया मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement