मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Etawah News : जाति पूछकर कथावाचक का मुंडवाया सिर, 4 गिरफ्तार; अखिलेश यादव ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया

09:06 PM Jun 24, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

इटावा (उप्र), 24 जून (भाषा)
Etawah News : उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के दांदरपुर गांव में कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने यादव जाति के एक कथा वाचक और उसके सहयोगी का सिर मुंडवा दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसपर संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 3 दिनों में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो ‘पीडीए के मान-सम्मान की रक्षा' के लिए एक बड़े आंदोलन का आह्वान किया जाएगा। घटना रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को हुई।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस व्यक्ति का सिर मुंडवाया गया था, उसकी शिकायत के आधार पर इटावा जिले के बकेवर थाने में मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक को घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त घटना के संबंध में दूसरे पक्ष का कहना है कि कथावाचकों ने उनसे जाति छिपाई।

Advertisement

पीड़ित कथा वाचक ने कहा कि मैं पहले एक निजी स्कूल संचालित करता था, लेकिन सरकार ने स्कूल बंद करवा दिया, इसलिए मैं भागवत कथा करने लगा और कथा वाचक मुकुट मणि का सहायक बन गया। हमें 21 जून से दांदरपुर गांव में भागवत कथा के लिए बुलाया गया था। हमसे हमारी जाति पूछी गई। इसके बाद मुझे पूरी रात प्रताड़ित किया गया और मेरे बाल मुंडवा दिए गए।

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavBrahmin CommunityDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsEtawah NewsHindi Newslatest newsSamajwadi Partystory tellerUttar Pradesh NewsYadav casteदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार