परिजनों से मिलवाया बिछड़ा बच्चा
गुरुग्राम, 30 अगस्त (हप्र)
परिजनों से बिछड़े तीन साल के मासूम को डायल 112 ने चंद ही घंटों में परिजनों से मिलवा दिया। पुलिसकर्मियों की सहायता पर परिजनों ने आभार जताया।
डायल 112 कंट्रोल रूम को फर्रूखनगर के खेड़ा खुर्मपुर से एक तीन वर्षीय बच्चे के गुम होने की सूचना मिली। ईएचसी रवि और सिपाही सुनील व रमित तुरंत मौके पर पहुंचे। इन्होंने बच्चे के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा बच्चे को बहलाकर उससे बात करने का प्रयास किया। काफी देर प्रयास करते हुए आखिरकार पुलिसकर्मियों को आभास हो गया कि बच्चा आसपास का ही है। लेकिन कोई उसके परिजनों के बारे में नहीं बता पा रहा था। पुलिसकर्मियों की टीम बच्चे को लेकर पूरे गांव में घूमी तथा उसके परिजनों बारे पता लगाने का प्रयास करती रही। कई घंटे की मश्क्कत के बाद आखिरकार पुलिस की टीम बच्चे के परिजनों तक पहुंच गई। उन्होंने पूरी तस्दीक की तथा पहचान सुनिश्चित हो जाने के बाद ही बच्चा परिजनों के हवाले किया।
परिजन अपने बच्चे को पाकर खुश हुए और पुलिसकर्मियों के कार्य की खूब प्रशंसा की।