कलायत के सौंदर्यीकरण के लिए 60 करोड़ के एस्टीमेट तैयार
कलायत, 7 सितंबर (निस)
नगर पालिका की आय बढ़ाने व कस्बे के सौंदर्यकरण को लेकर नगरपालिका कार्यालय परिसर में चेयरपर्सन शशि बाला कौशिक की अध्यक्षता में पालिका कार्यकारिणी की विशेष मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 13 पार्षदों में से 12 पार्षद मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व चेयरपर्सन रजनी राणा के पति सलिंद्र राणा ने पार्क में जिम, लाइट व्यवस्था, पेड़ों की कमी व अन्य जरूरी चीजों की कमी का आरोप लगाया। जबकि चेयर्पसन सहित पार्षदों द्वारा पार्क में हर जरूरी सुविधा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया गया। नगर पालिका सचिव धर्मवीर सिंह व एमई अशोक कुमार ने बताया कि नगर के मुख्य मार्गों में लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगाने, सभी 13 वार्डों में गलियों का निर्माण, नगर पालिका की आय बढ़ाने के लिए 40 फुटा रास्ते के दोनों ओर दुकानें काटे जाने, पानी निकासी के लिए वाटर टैंक बनवाने
के अलावा बूस्टिंग स्टेशन के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को जगह मुहैया करवाने और समुदाय केंद्र व पार्क के नाम बारे विचार विमर्श किया गया। इसके साथ साथ नगर के सौंदर्यीकरण के लिए 60 करोड़ से अधिक के एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं।