मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैंसर से बचाव को लेकर हुई परिचर्चा

07:04 AM Nov 28, 2024 IST
बहादुरगढ़ में बुधवार को जागरूक करते डा. कुमारदीप दत्ता चौधरी व डाॅ. मनीष सोनी। -निस

बहादुरगढ़, 27 नवंबर (निस)
शहर के दिल्ली-रोहतक रोड पर बुधवार को एक कैंसर जागरूकता परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसमें मैक्स अस्पताल शालीमार बाग से मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के निदेशक डाॅ. कुमारदीप दत्ता चौधरी ने मुख्य तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य व खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कुछ हैल्दी आदतों को अपनाकर हम इस बीमारी से भी काफी हद तक बच सकते हैं। हमें अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए ताकि यदि जांच दौरान किसी बीमारी का पता चलता है तो उपचार के जरिये उसका निदान हो पाना काफी संभव हो जाता है।
डाॅ. कुमारदीप दत्ता चौधरी ने कहा कि कैंसर चिकित्सा में हुए नवीनतम विकास जैसे कि इम्यूनोथेरेपी और टार्गेटेड थेरेपी, उपचार को प्रभावी और कम आक्रामक बना रहे हैं। इम्यूनोथेरेपी कैंसर से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का उपयोग करती है, जबकि टार्गेटेड थेरेपी कैंसर के आणविक कारणों पर ध्यान केन्द्रित करती है और इसके दुष्प्रभावों को कम करती है। उधर मैक्स अस्पताल ने सोनी न्यूरो और गैस्ट्रो अस्पताल बहादुरगढ़ के साथ मिलकर विशेष कैंसर केयर ओपीडी शुरू की है। कैंसर से बचाव को लेकर दोनों अस्पालों की ओर से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जाते रहेंगे और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement