गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में निबंध और भाषण प्रतियोगिता
यमुनानगर, 8 मार्च (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में वाणिज्य विभाग और मार्केटिंग विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों की छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों, समानता, और सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना था। कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ. नरिंदर पाल कौर ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनका मार्गदर्शन किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी संगणदीप कौर, द्वितीय स्थान कुमारी रेणु और गुरप्रीत कौर तथा तृतीय स्थान आनंददीप कौर ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी हर्षिका, द्वितीय स्थान गुरप्रीत कौर और तृतीय स्थान पायल ने प्राप्त किया। इसके अलावा गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकली गई। इस रैली में श्री गुरु नानक गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कैडेट्स ने भी भाग लिया। रैली का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना था।