मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामसरा माइनर में कटाव, गेहूं की फसल को भारी क्षति

07:13 AM Jan 16, 2025 IST
गांव वरियामखेड़ा के निकट रामसरा माइनर में कटाव होने से खेतों में भरा पानी।-निस

अबोहर, 15 जनवरी (निस)
गांव वरियामखेड़ा के निकट से गुजरती रामसरा माइनर में मंगलवार रात को करीब 30 से 40 फुट का कटाव आ गया जिससे कई एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। इधर सूचना मिलते ही नहरी विभाग ने पानी का बहाव कम करवाते हुए मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इस बारे में किसानों ने बताया कि बीती रात रामसरा माइनर में करीब 40 फुट का कटाव आने से नहरी पानी फसलों में घुस गया जिससे किसानों की गेहूं आदि की फसलें तबाह हो गई। वहीं नहर पर बने पुल को भी इस कटाव से नुकसान पहुंचा है। किसानों ने बताया कि सर्दी के मौसम में पानी की जरूरत न होने पर अधिकतर किसान मोघे बंद कर देते हैं जिस कारण नहर ओवर फ्लो हो गई और यहां पर कटाव आ गया। इस बारे में विभाग के एसडीओ जसविंदर सिंह विर्क ने बताया कि मेन हैड से पानी बंद करवा दिया है और पानी कम होते ही टूटी नहर का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement