For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘राज्य के ईपीएस पेंशन धारकों को तुरंत दी जाये पेंशन’

06:12 AM Jun 10, 2024 IST
‘राज्य के ईपीएस पेंशन धारकों को तुरंत दी जाये पेंशन’
Advertisement

पंचकूला, 9 जून (हप्र)
गत‍् लगभग 10 वर्ष पूर्व सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर, एचएमटी फैक्टरी सहित बीसीडब्ल्यू सूरजपुर सीमेंट फैक्टरी सहित विभिन्न कॉरपोरेशन, निगमों, बोर्ड आदि से रिटायर्ड हुए हजारों कर्मियों की बंद की गई वृद्धावस्था सम्मान भत्ते की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल का संघर्ष अब रंग लाया है। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2024-2025 के बजट में उक्त रिटायर्ड कर्मियों को भी बुढ़ापा पेंशन देने का निर्णय लिया गया था परन्तु घोषणा के तुरन्त बाद लोकसभा चुनाव घोषित हो गया। चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। परन्तु अब चुनाव हो चुके हैं आचार संहिता हट चुकी है।
अब हरियाणा सरकार को अपनी की गई घोषणा के अनुसार पब्लिक सेक्टर, एचएमटी, बीसीडब्ल्यू ,सूरजपुर सीमेंट फैक्टरी सहित कार्पोरेशन निगमों बोर्ड आदि से रिटायर्ड हुए कर्मियों को अब जल्दी ही पेंशन दी जाए। विजय बंसल ने बताया कि एचएमटी कर्मचारी का कर्मचारी भविष्य निधि फंड्स कटता था और उसकी एवेज में उन्हें नामात्र डेढ़ से 2000 रुपए तक ही ब्याज पेंशन के रूप में मिलता था। इसके अलावा ऐसे भी कई एचएमटी कर्मचारी हैं जिनका भविष्य निधि में कोई फंड्स नहीं था उन्हें ना तो ईपीएफ का ब्याज मिल पा रहा था नहीं सरकारी वृद्धावस्था पेंशन मिल पा रही थी वह बड़े आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। कई एचएमटी कर्मचारी पेंशन की इंतजार करते हुए इस दुनिया को अलविदा भी कह चुके हैं जो बुजुर्ग बचे हैं, उनके लिए भी यहां रोजगार का कोई साधन उपलब्ध नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement