मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्यावरण संरक्षण सभी का साझा कर्तव्य : सीजेएम पवन कुमार

07:54 AM Jul 08, 2025 IST
भिवानी के गांव झरवाई में पौधा रोपित करते सीजेएम पवन कुमार। -हप्र

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)
भिवानी के सीजेएम पवन कुमार ने गांव झरवाई में एक प्रेरणादायक पहल की है। उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में गांव में पौधे रोपित किए और ग्राम पंचायत को एक हजार पौधे भेंट किए हैं। इन पौधों को ग्राम पंचायत द्वारा गांव के विभिन्न स्थानों पर लगाया जाएगा, जिससे झरवाई जल्द ही हरियाली से सराबोर हो उठेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव झरवाई की सरपंच कमला देवी ने की।
इस दौरान सीजेएम पवन कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और बताया कि कैसे पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन, स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार या कुछ विशेष संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी का साझा कर्तव्य है।
इस मौके पर सरपंच कमला देवी व सरपंच प्रतिनिधि राजेश सांगवान ने कहा कि सीजेएम पवन कुमार का यह कदम मिसाल है कि कैसे हम अपने आसपास के वातावरण को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं।

Advertisement

Advertisement