मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्यावरण संरक्षण व क्षेत्र का विकास सामूहिक जिम्मेदारी : राव नरबीर

10:54 AM Jul 12, 2025 IST
गुरुग्राम के फर्रुखनगर में शुक्रवार को मंत्री राव नरबीर सिंह नगर पालिका, फर्रुखनगर की दूसरी जनरल मीटिंग को संबोधित करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र)
उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व क्षेत्र का विकास हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। भविष्य में जब भी पौधारोपण किया जाए तो उसमें जनभागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं जगह चिन्हित करें और जनभागीदारी से पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी उठाएं। उन्होंने यह बात शुक्रवार को नगर पालिका, फर्रुखनगर की जनरल बॉडी की दूसरी मीटिंग में पार्षदों को संबोधित करते हुए कही।
नगर पालिका प्रधान ने सुझाए 9 पॉइंट : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने नगर पालिका, फर्रुखनगर के प्रधान बीरबल सैनी द्वारा रखे गए 9 बिंदुओं के एजेंडे को ध्यानपूर्वक सुना और बैठक में उपस्थित पार्षदों के साथ चर्चा करते हुए क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को सहमति प्रदान की। उन्होंने चांदनगर रोड स्थित पालिका की 9 एकड़ भूमि में स्टेडियम विकसित करने, सामुदायिक केंद्र के समीप 500 वर्ग गज भूमि पर लाइब्रेरी के निर्माण, शहर की एक कॉलोनी का नाम आदर्श नगर करने, शहर के अंदर पांच किमी. मॉडल सड़क विकसित करने, प्रजापति चौपाल के विकास तथा जल निकासी के लिए नागरिक अस्पताल से फाजिलपुर मोड़ पर स्थित तालाब तक स्टडी करवाने के विषयों को स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर नगर पालिका के उप प्रधान प्रदीप व सभी पार्षद तथा नपा सचिव राजेश शर्मा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

पार्षदों से भागीदार बनने की अपील

राव नरबीर सिंह ने फर्रुखनगर नगर पालिका क्षेत्र को पॉलीथीन मुक्त बनाने की मुहिम को सफल बनाने के लिए पार्षदों को भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर संकट है। ऐसे में दुकानों व रेहड़ी पर पॉलीथीन के स्टॉक को जब्त करें और सख्ती से चालान करें। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से की जाए। वहीं शहर में खुली मीट की अवैध दुकानों को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पौधारोपण को लेकर भी कहा कि त्रिवेणी और गुल्लर के पौधों का अधिक से अधिक रोपण करें।

Advertisement
Advertisement