पर्यावरण असंतुलन से मानव जीवन खतरे में : गोबिंद भाटिया
यमुनानगर, 11 दिसम्बर (हप्र)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयधर में जल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग व पौधरोपण बारे शिक्षाविद एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवा और पानी दोनों का साफ व पर्याप्त होना जरूरी है। पर्यावरण असंतुलन इतना बढ़ता जा रहा है कि मानव जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है। पर्यावरण असंतुलन के कारण ही भूकंप, बाढ़, अकाल, महामारी भी भयावह रूप धारण कर रही है। पर्यावरण विनाश ने आज आम जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पानी की किल्लत का पता होने के बावजूद हम पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि पानी पर केवल
मनुष्य का ही अधिकार नहीं बल्कि अन्य जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों व वनस्पति का भी अधिकार है। कहने को तो धरती पर लगभग 71% पानी है, लेकिन काबिले प्रयोग 1 % से भी कम है। बाकी पानी ग्लेशियर व ध्रुवों पर जमी बर्फ़ और समुद्रों, नहरों, नदियों, नालों आदि का खारा व गंदा पानी है, जो घरों के प्रयोग में नहीं लाया जा सकता।
इस मौके बच्चों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संदेश दिया व पानी बचाने के टिप्स बताते हुए पानी की बूंद-बूंद भविष्य के लिए बचाने और व्यर्थ न बहाने का प्रण भी करवाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल ने बताया कि गोबिंद सिंह भाटिया का जल संरक्षण व पौधरोपण बारे किया जा रहा प्रयास अति सराहनीय है। इस अवसर पर प्राध्यापक विजेंद्र कुमार, सोमपाल, नीलम, दीपिका, रेखा रानी, बबीता, अमित अग्रवाल, अक्षय कुमार और ललित त्यागी सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।