रंगाई इकाइयों के विरुद्ध सड़क पर उतरे ‘पर्यावरण कार्यकर्ता’ लिये हिरासत में
लुधियाना, 3 दिसंबर (निस)
लुधियाना पुलिस ने आज कई महिलाओं और निहंगों सहित ‘पर्यावरण कार्यकर्ताओं’ को हिरासत में लिया, जो शहर में चल रही विभिन्न रंगाई इकाइयों को बंद करने की मांग करते हुए ‘काला पानी मोर्चा’ के बैनर तले यहां फिरोजपुर मुख्य राज मार्ग पर वेरका मिल्क प्लांट के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी राज्य कई प्रभावित जिलों के अतिरिक्त राजस्थान के भी कई भागों से आये थे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि ये इकाइयां जमीन में जहर डाल रही हैं जिससे भूजल जहरीला और मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त हो रहा है। काला पानी मोर्चा नामक संगठन के संयोजक लक्खा सिधाना के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
रंगाई इकाइयों के मालिक भी धरने पर
दूसरी ओर रंगाई इकाईयों के मालिक अपने कर्मचारियों के साथ यहां ताजपुर रोड पर कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) की रक्षा के लिए धरने पर बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वयंभू पर्यावरणविद् केवल उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। रंगाई इकाईयों का प्रतिनिधित्व करने वाले रंगाई संघ के अध्यक्ष अशोक मक्कड़ ने दावा किया कि सभी रंगाई इकाइयों में ट्रीटमेंट प्लांट लगे हुए हैं और सही ढंग से चल रहे हैं उनके अतिरिक्त एक कॉमन ट्रीटमेंट प्लांट भी है।