मोहाली में मनाया पर्यावरण दिवस
मोहाली, 5 जून (हप्र)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन की मोहाली शाखा ने एचएसजे इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस, साइकिलगिरी और आईडीबीआई बैंक के सहयोग से एक वॉकथॉन का आयोजन करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। वॉकथान सुखना झील से शुरू की गई। इसमें 200 युवकों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. साकेत चक्रवती ने लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक किया। डेंटल कॉलेज के छात्रों ने एक नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई राजेंद्र और राजीव ने पंजाबी गीत द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
आईडीए मोहाली की अध्यक्ष डॉ. रोमिका वडेरा, सचिव डॉ. विकास शर्मा और डॉ. पूनम सूद ने भी लोगों को जागरूक किया।
प्रसंचेतस फाउंडेशन ने इसका बहुत आनंद लिया और इसका समर्थन किया, जो अपने प्रोजेक्ट ‘आजादी’ में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ काम कर रहा है।