मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झाकड़ी में मनाया पर्यावरण दिवस

07:18 AM Jun 06, 2025 IST
नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी में पर्यावरण दिवस पर परियोजना के लेडीज़ क्लब के सदस्य पौधरोपण करते हुए।-हप्र

रामपुर बुशहर (हप्र) :

Advertisement

नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी में पर्यावरण विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आशुतोष बहुगुणा, परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस झाकड़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति” पर बल देते हुए सभी से अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक उपयोग को कम करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का आह्वान किया।कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें कर्मचरियों के लिए निबंध लेखन, कर्मचारियों की पत्नियों/पतियों के लिए “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” मॉडल निर्माण, कर्मचारियों के बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग तथा प्रशिक्षुओं के लिए नारा-लेखन इत्यादि प्रतियोगिताएँ प्रमुख रहीं।

Advertisement
Advertisement