नैनो तरल डीएपी, यूरिया के फायदे गिनाये
डबवाली (निस)
इफ़को ने नैनो तरल डीएपी व तरल यूरिया प्लस के प्रति जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। गांव नुहियांवाली समिति में इफ़को डबवाली द्वारा वृहद किसान सभा का आयोजन किया गया। सभा में करीब 150 किसानों ने भाग लिया। ओढां के उद्यान विकास अधिकारी संजय भादू बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रबंधक इफको हरियाणा के बहादुर सिंह गोदारा ने की। ओढां के उधान विकास अधिकारी संजय भादू ने नैनो तरल यूरिया किसान के लिए वरदान साबित हो रही है। नैनो तरल डीएपी भी किसानों के लिए उत्तम उत्पाद व बेहद किफायती है। उन्होंने बागबानी स्कीम के अंतर्गत दस एकड़ तक 43 हजार रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी के प्रति विस्तृत जानकारी दी। इफको डबवाली के क्षेत्रीय अधिकारी सचिन कुमार शर्मा ने किसानों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र नेहरा, ब्रिज लाल, महेश कुमार, शुभम कुमार व रणजीत सिंह अन्य मौजूद थे।