हथिनी कुंड बैराज से यूपी का धान लाने वाले वाहनों की एंट्री बंद
छछरौली, 18 अक्तूबर (निस)
जिला उपायुक्त के आदेश पर यूपी से धान लेकर आने वाले वाहनों की हथिनी कुंड बैराज से एंट्री पर रोक लगा दी गई है। नाके पर पुलिस के अलावा फूड एंड सप्लाई कर्मचारी व पंचायत विभाग के ग्राम सचिव को भी तैनात किया गया है। डीसी मनोज कुमार, एसडीएम जसपाल गिल, तहसीलदार, फूड एंड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर आदि ने हथिनीकुंड बैराज का दौरा कर यूपी से धान लेकर आने वाले वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। हथिनी कुंड बैराज नाके पर धान से लदी सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रालियां फंस गई हैं। हथिनीकुंड बैराज, फैजाबाद, लांडापुर के समीप हजारों क्विंटल धान से लदे दर्जनों वाहन खड़े हैं। मंगलवार सुबह यूपी के वाहनों के रोके जाने पर किसानों ने इकट्ठा होकर हथिनी कुंड बैराज नाके पर तैनात स्टाफ पर दबाव बनाने का प्रयास किया। काफी देर किसानों ने हंगामा किया लेकिन असफल रहे।
धान लेकर आए किसान अनिल राणा, सोनू राणा, निखिल राणा, सुशील कुमार, ईलम चंद, नितिन आदि ने बताया कि वह सुबह 5 बजे से धान लेकर हथिनीकुंड नाके पर खड़े हैं लेकिन हरियाणा पुलिस द्वारा वाहनों को आगे जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में फसल बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं है तो उन्हें अपनी धान की फसल बेचने के लिए क्यों रोका जा रहा है।