For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सार्वजनिक स्थानों पर निकर में ‘एंट्री’ बंद

08:40 AM Jun 28, 2024 IST
सार्वजनिक स्थानों पर निकर में ‘एंट्री’ बंद
Advertisement

भिवानी, 27 जून (हप्र)
भिवानी जिले के गुजरानी गांव की पंचायत ने अनूठा फैसला लिया है। पंचायत में अपने गांव में सार्वजनिक स्थान पर युवाओं के निकर पहनने पर रोक लगाई है। नियम तोड़ने वाले के खिलाफ गांव की शांति भंग करने व आवारागर्दी के आरोप में एफआईआर भी करवाई जाएगी। पंचायत के इस फैसले का हर गांववासी सराहना कर रहा है।
इस फैसले की हर रोज गांव में मुनादी करवाई जा रही है। मुनादी के जरिए चौकीदार गांव में घुटनों से ऊपर कच्छे या निकर पहनकर घूमने वालों पर कानूनी कार्रवाई का हवाला दे रहा है।
ये फैसला गुजरानी गांव की सरपंच रेणू द्वारा पंचायत बुलाकर लिया है। इसमें गांव के हर मौजिज व्यक्ति की सहमति है।
सरपंच प्रतिनिधि सुरेश शर्मा का कहना है कि ये फैसला गांव की सभ्यता को बचाने के लिए किया गया है। क्योंकि युवा बनियान कच्छे पहन कर गलियों में घूमते हैं, बैंक व स्कूल जाते हैं, हैंडपम्प पर पानी लेने जाते हैं। यहां तक की एक-दूसरे के घर भी जाते हैं। जहां महिलाएं युवाओं को ऐसे हाल में देख कर असहज महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि ये फैसला दूसरे गांव व शहरों में भी लागू होना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×