स्कूल में घुसकर फायरिंग, मांगी 20 लाख की फिरौती
07:12 AM Jul 30, 2024 IST
Advertisement
रोहतक (निस) : सदर थाना के अंतर्गत गांव भैयापुर स्थित एक स्कूल में घुसकर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने फायरिंग की और चिट्टी डालकर कर संचालक से बीस लाख रूपये की फिरौती मांगी है। सूचना मिलने पर पुलिस व अपराध जांच शाखा की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही इस बारे में स्कूल संचालक से भी पता किया। स्कूल संचालक सुरेश देशवाल ने बताया कि गांव भैयापुर में आज दोपहर मोटरसाइकिल सवार दो युवक स्कूल परिसर के अंदर आए और फायर कर दिया, जिससे मुख्य द्वार का शीशे का गेट टूट गया। बदमाश एक चिट्टी भी डालकर गए है और जिसमें लिखा है कि अमन पुत्र सुखबीर बोल रहा हूं, अब की बार तो सिर्फ गोली चलाई है, अगर 20 लाख रूपये का इंतजाम नहीं किया तो तुझे जान से मार देंगे।
Advertisement
Advertisement