मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अनुसंधान की गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्राथमिकता : कुलपति

09:57 AM Aug 29, 2024 IST
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के पीएचडी के पात्र शोधार्थियों के साथ कुलपति, प्रोफेसर डॉ. एचएल वर्मा और अन्य। -हप्र

रोहतक, 28 अगस्त (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों के 19 शोधार्थियों ने अपने-अपने विषयों में उत्कृष्ट अनुसंधान कार्य करके पीएचडी उपाधि के लिए पात्रता प्राप्त की है। यह उनके समर्पण, मेहनत और अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
डॉ. एचएल वर्मा ने कहा कि अनुसंधान की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कुलसचिव डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा अपने शोधार्थियों को समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करता है, ताकि वे अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग कर सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
शोधार्थियों में कॉमर्स से पुलकित भारद्वाज, भौतिक विज्ञान से तनुजा, मोनिका मलिक, एकता, प्रियंका, गीता गुलाटी, जूलॉजी से मनीषा, रसायन विज्ञान से सुमन लता, प्रदीप कुमार जांगड़ा, कुसुम लता, अंग्रेजी से प्रियंका शर्मा, ईशा, सोनिया हुडा, वनिता, मीनाक्षी, राजनीति विज्ञान से प्रीति व दीपिका राय, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान से तनुजा, इतिहास से सुशील कुमार शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement