एक थप्पड़ से शुरू हुई दुश्मनी, अब तक 22 हत्याएं
अनिल शर्मा/ निस
रोहतक, 13 नवंबर
रोहतक से 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव कारौर में 22 साल पहले मामूली कहासुनी व एक थप्पड़ से शुरू हुई रंजिश में अब तक 22 लोगों की हत्या हो चुकी है और सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। गांव में दहशत का माहौल इतना है कि शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता है। ग्रामीण घरों से बाहर निकलने से कतराते हैं। दो पक्षों में चल रही इस रंजिश के चलते कुछ लोग तो गांव से पलायन भी कर चुके हैं। पिछले 3-4 साल से कुछ शांति थी, लेकिन इस रविवार को दीपावली के दिन एक बार फिर गांव में खूनी संघर्ष हुआ। तीन युवकों को घेर कर गोलियां चलाई गईं, जिसमें मोहित नाम के युवक की मौत हो गई। एक बार फिर गांव में डर का माहौल बना हुआ है।
इस रंजिश की शुरुआत साल 2001 में हुई। उस वक्त गांव के सरपंच रहे श्रीभगवान व उनके परिवार का काफी दबदबा था। श्रीभगवान के भाई सेवकराम का दिल्ली में खोये का कारोबार था। दिल्ली में ही सेवकराम से गांव के रामे नाम के शख्स का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसका पता लगने पर श्रीभगवान ने गांव में रामे को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। साल 2001 में ही सेवकराम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उसके कुछ दिनों बाद रामे की हत्या कर दी गयी। फिर श्रीभगवान का भी कत्ल कर दिया गया।
2 पक्षों का संघर्ष बना गैंगवार
रोहतक के आईजी रहे वी. कामराजा ने गांव में शांति बहाली के लिए कई प्रयास किये और पुलिस चौकी तक खोली गई। कुछ दिन शांति रही, लेकिन उसके बाद फिर यह सिलसिला शुरू हो गया और 2018 में आनंद नाम के युवक की हत्या हुई। गांव में 2 पक्षों का संघर्ष गैंगवार बन चुका है। वर्ष 2008 में दीपावली के दिन ही छाज्जु गैंग ने दो महिलाओं पर गोलियां चलाईं थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। उसके बाद अनिल छिप्पी गैंग सक्रिय हो गया और उसने कई हत्याएं की।
6 से ज्यादा गोलियां मारी
पुलिस के अनुसार, गांव कारौर निवासी मोहित रविवार दोपहर अपने दोस्त अनिल के साथ मोटरसाइकिल पर खेतों में गया था। जब वह घर लौट रहा था, तभी जतिन, कपिल, पलकित निवासी कारौर व अन्य तीन युवकों ने पिस्तौल से मोहित पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। वह मोटरसाइकिल से गिर गया। हमलावरों ने आधा दर्जन से अधिक गोलियां मोहित को मारीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर मोहित के पिता अजीत वहां पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग की, उन्होंने छिपकर जान बचाई। अजीत ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने गांव के विकास और नीरज पर भी गोलियां चलाईं, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई है। हमलावर विकास की मोटरसाइकिल भी साथ ले गए। पुलिस ने अजीत की शिकायत पर नामजद हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी राकेश मलिक का कहना है कि गांव में दो पक्षों में रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, तीन टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच मोहित के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।