For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रील्स में मशगूल, भारतीय बाजार मेटा के ‘अनुकूल’

07:29 AM Sep 16, 2024 IST
रील्स में मशगूल  भारतीय बाजार मेटा के ‘अनुकूल’
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (एजेंसी)
सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा के लिए भारत वैश्विक स्तर पर उसके प्रमुख प्राथमिकता वाले बाजारों में एक है। मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि रील्स से लेकर कारोबारी संदेश तक कंपनी की पेशकश की बढ़ती लोकप्रियता और एआई टूल्स की वजह से वृद्धि को गति मिल रही है। देवनाथन ने एक बातचीत में बताया कि इंस्टाग्राम पर छोटी अवधि की वीडियो रील्स को देखने में भारत अग्रणी बाजार है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा इस बात से उत्साहित है कि रील्स ने क्रिएटर्स और ब्रांड, दोनों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। देवनाथन ने कहा, ‘रील्स वैश्विक स्तर पर मेटा के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन निश्चित रूप से भारत में मेटा के लिए यह बहुत खास है।’ उन्होंने कहा कि खरीद निर्णयों को प्रभावित करने में रील्स की ताकत को पहचानते हुए, ब्रांड इसे अपने प्रचार अभियान और ग्राहकों तक पहुंचने की योजनाओं में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के मंच पर इस माध्यम का उपभोग बढ़ रहा है और साथ ही ब्रांड तथा निर्माता अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं। देवनाथन ने कहा कि भारत मेटा एआई को अपनाने वाला सबसे बड़ा देश भी है, और कंपनी यहां इसके उपयोग से उत्साहित है। उन्होंने भारत को वैश्विक स्तर पर मेटा के लिए प्रमुख प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक बताते हुए कहा कि कंपनी यहां की संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साहित है और देश में दोगुना निवेश करना जारी रखे हुए है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement