इंगलैंड को 354 रन की बढ़त, भारत को शुरू में लगा झटका
लीड्स, 27 अगस्त (एजेंसी)
इंगलैंड ने पहली पारी में 354 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद भारत को दूसरी पारी के शुरू में ही एक झटका देकर तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन लंच तक अपना दबदबा कायम रखा। भारत ने लंच तक एक विकेट पर 34 रन बनाये थे और उसे पारी की हार से बचने के लिये अभी 320 रन की जरूरत है। इंग्लैंड ने अपनी पारी में 432 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की। भारतीय टीम पहली पारी में 78 रन पर आउट हो गयी थी। केएल राहुल (54 गेंदों पर आठ रन) कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद लंच से पहले की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे। क्रेग ओवरटन (पांच रन देकर एक विकेट) की गेंद राहुल के बल्ले को चूमकर स्लिप में गयी जहां जॉनी बेयरस्टॉ ने डाइव लगाकर उसे एक हाथ से कैच किया। उस समय रोहित शर्मा 25 रन पर खेल रहे थे। बादल छाये थे और ऐसे में जेम्स एंडरसन को खेलना आसान नहीं था जिनकी आउटस्विंगर बल्लेबाजों को परेशान कर रही थी। ओली रॉबिन्सन और ओवरटन ने विशेषकर राहुल को निशाने पर रखा। रोहित ने फिर से अपने रक्षात्मक खेल से प्रभावित किया। इस बीच एंडरसन पर कवर ड्राइव से लगाया गया उनका चौका भी दर्शनीय था। उन्होंने रॉबिन्सन पर थर्डमैन क्षेत्र में छक्का लगाकर अपने नैसर्गिक खेल की झलक भी दिखायी। रोहित की सलाह पर राहुल का डीआरएस लेने का निर्णय भी भारत के पक्ष में गया। रॉबिन्सन की गेंद पर अंपायर ने राहुल को पगबाधा आउट दे दिया था। रोहित के कहने पर राहुल ने आखिरी क्षणों में ‘रिव्यू’ लिया जिससे साफ हो गया कि गेंद लेग स्टंप को छोड़कर बाहर जा रही थी। भारत पर आया खतरा टल गया। राहुल हालांकि क्रीज पर किसी भी समय आत्मविश्वास से भरे हुए नहीं दिखायी दिये और आखिर में ओवरटन की खूबसूरत गेंद उन्हें पवेलियन की राह दिखा गयी। इससे पहले इंगलैंड ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 423 रन से आगे बढ़ायी और नौ रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाये। मोहम्मद शमी (95 रन देकर चार विकेट) ने ओवरटन (32) को पगबाधा आउट किया जबकि जसप्रीत बुमराह (59 रन देकर दो विकेट) ने अगले ओवर में रॉबिन्सन (0) की गिल्लियां बिखेरी।