मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्व कप से पहले पाक में दो टी20 खेलेगा इंगलैंड

12:00 PM Aug 14, 2021 IST

इस्लामाबाद, 13 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

इंगलैंड की टीम अक्तूबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में खेलने से पहले पाकिस्तान में दो मैचों की टी20 क्रिकेट शृंखला खेलेगी। दोनों मैच पहले कराची में खेले जाने थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘परिचालन और लॉजिस्टिकल कारणों’ से इस शृंखला को रावलपिंडी में करा रहा है। पिंडी क्रिकेट स्टेडियम 13 और 14 अक्तूबर को इन मैचों की मेजबानी करेगा। वर्ष 2005 के बाद इंग्लैंड पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। इंगलैंड की टीम अगले साल सीमित ओवर की शृंखला और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों के लिये भी पाकिस्तान जायेगी। वहीं हीथर नाइट की अगुआई वाली इंगलैंड की महिला टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘हम इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों के स्वागत के लिये उत्साहित हैं। महिला टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी।’

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘विश्वइंगलैंडखेलेगा