इंगलैंड ने पाक के खिलाफ खड़ा किया रनों का पहाड़
मुल्तान, 10 अक्तूबर (एजेंसी)
टेस्ट क्रिकेट का 2553वां मैच रिकॉर्ड बुक में हमेशा विशेष स्थान बनाए रखेगा, क्योंकि इंगलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां खेले जा रहे मैच में अपनी पहली पारी सात विकेट पर 823 रन बनाकर समाप्त घोषित कर नये रिकॉर्ड बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में केवल चौथा अवसर है, जबकि किसी टीम में 800 से अधिक रन बनाए है। यह टेस्ट क्रिकेट का चौथा बड़ा स्कोर है। रिकार्ड श्रीलंका के नाम पर है, जिसने 1997 में भारत के खिलाफ छह विकेट पर 952 रन बना कर अपनी पारी समाप्त घोषित की थी। श्रीलंका ने तब टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर के इंगलैंड के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिसने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी सात विकेट पर 903 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इंगलैंड ने इससे पहले 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 849 रन बनाए थे। जो रूट ने 262 रन बनाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 317 रन की बड़ी पारी खेली जो टेस्ट क्रिकेट में किसी एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की सूची में संयुक्त रूप से 20वें नंबर पर है। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले इंगलैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट और ब्रूक ने 454 रन जोड़े, जो इंगलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। पाकिस्तान के छह गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन लुटाए।